Number Series Questions and Answers in Hindi

1. रिक्त स्थान के पद पर कौनसी संख्या निम्न श्रंखला के अनुसार आ सकेगी?
162, 180, 198, 216, 234, _______, 270, 288

(a) 263
(b) 261
(c) 252
(d) 249

Answer: (C) 252

2. निम्न श्रंखला में आने वाली अगली संख्या कौनसी होगी?
3, 6, 11, 18, 27, 38, 51, 66, 83, ?

(a) 110
(b) 102
(c) 100
(d) 104

Answer: (B) 102

3. निम्न विकल्पों में उस विकल्प का चयन करें जो तीसरे पद से उसी प्रकार संबंधित है जैसे दूसरा पद पहले पद से संबंधित है|
961 : 992 :: 841 : _____

(a) 870
(b) 852
(c) 864
(d) 873

Answer: (A) 870

4. निम्न संख्याओं के अनुसार रिक्त स्थान पर कौनसी संख्या आएगी?
100, 99, 96, 91, 84, 75, 64, _____    

(a) 49
(b) 53
(c) 47
(d) 51

Answer: (D) 51

5. प्रश्न चिन्ह (?) के स्थान पर कौनसी सही संख्या आएगी?
11, 13, 17, 23, 31, 41, 53, 67, 83, ?    

(a) 100
(b) 101
(c) 97
(d) 110

Answer: (B) 101

6. निम्न विकल्पों में से सही संख्या का चयन कर रिक्त स्थान को पूर्ण करें|     0, 7, 26, 63, 124, 215, 342, 511, 728, _____
(a) 1000
(b) 1001
(c) 996
(d) 999

Answer: (D) 999

7.निम्न में से उस विकल्प का चयन करें जो तीसरी संख्या से उसी प्रकार से संबंधित है जिस प्रकार दूसरी संख्या, पहली संख्या से संबंधित है|
19 : 400 :: 24 : ____

(a) 625
(b) 676
(c) 566
(d) 652

Answer: (A) 625

8. दी गई श्रंखला को पूरा सही विकल्प चुनकर करें? 2, 5, 10, 17, 26, 37, __ , 65, 82, 101
(a) 48
(b) 50
(c) 51
(d) 54

Answer: (B) 50

9. निम्न श्रंखला में प्रश्न चिन्ह (?) की जगह पर कौनसी सही संख्या आएगी? 114, 127, 153, 192, 244, ?
(a) 361
(b) 309
(c) 284
(d) 344

Answer: (B) 309

10. निम्न संख्याओं को ध्यान से देखे और उस युग्म का चयन करें जिस प्रकार दोनों संख्याएँ निचे दिए गए संख्या युग्म से आपस में संबंधित है| 4 : 67 :: 8 : ____
(a) 512
(b) 515
(c) 521
(d) 513

Answer: (B) 515

11. इस श्रृंखला को देखें: 2, 1, (1/2), (1/4), … आगे कौन सी संख्या आनी चाहिए?
(a) 1/3
(b) 1/8
(c) 2/8
(d) 1/16

Answer: (B) 1/8

12. इस श्रंखला को देखें: 7, 10, 8, 11, 9, 12, … आगे कौन सी संख्या आनी चाहिए?
(a) 7
(b) 10
(c) 12
(d) 16

Answer: (B) 10

13. इस श्रृंखला को देखें: 36, 34, 30, 28, 24, … आगे कौन सी संख्या आनी चाहिए?
(a) 20
(b) 22
(c) 23
(d) 26

Answer: (B) 22

14. इस श्रंखला को देखें: 22, 21, 23, 22, 24, 23, … आगे कौन सी संख्या आनी चाहिए?
(a) 22
(b) 24
(c) 25
(d) 26

Answer: (C) 25

15. इस श्रृंखला को देखें: 53, 53, 40, 40, 27, 27, … आगे कौन सी संख्या आनी चाहिए?
(a) 12
(b) 14
(c) 27
(d) 53

Answer: (B) 14

Que 1: निम्नलिखित प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से संबंधित शब्द/अक्षरों/संख्या को चुनिए। DF : UW :: GI : ?

[A] RT

[B] TR

[C] TV

[D] VT

Show Answer

Correct Answer : [A] RT

Que 2: 11 दिन पहले मुकेश सिनेमा देखेने गया। वह केवल रविवार को ही सिनेमा देखने जाता है। आज सप्ताह का कौन-सा दिन है ?

[A] वृहस्पिवार

[B] बुधवार

[C] शुक्रवार

[D] शनिवार

Show Answer

Correct Answer : [A] वृहस्पिवार

Que 3: a,r,c,s,e,tg,_,_

[A] x,y

[B] u,i

[C] w,y

[D] v,b

Show Answer

Correct Answer : [B] u,i

Que 4: रवि ने अपने से पूर्ण में उस स्टाॅप की और जाना शुरू किया जो 3 किमी दूर है। फिर वह सीधा बस में दाईं और अपने स्कूल तक सीधी दूरी कितनी है?

[A] 1 किमी

[B] 5 किमी

[C] 7 किमी

[D] 12 किमी

Show Answer

Correct Answer : [B] 5 किमी

Que 5: दी गई अक्षर श्रृंखला के खाली स्थानों पर क्रम से रखने पर निम्नलिखित में से कौन-सा अक्षर समूह उसे पूरा करेगा? _a_aaaba__ba_ab_

[A] abaaa

[B] abaaba

[C] aababa

[D] ababaa

Show Answer

Correct Answer : [A] abaaa
Notes: a a b a/ a a b a/ a a b a/ a a b a ⟹abaaaa

Que 6: ?PSVYB,EHKNQ,TWZCF,ILORU

[A] BEHKN

[B] ADGJM

[C] SVYBE

[D] ZCFIL

Show Answer

Correct Answer : [B] ADGJM

Que 7: निम्नलिखित में से कौन सी संख्या इस श्रृखला में नहीं आती? 232,343,454,564,676

[A] 676

[B] 454

[C] 343

[D] 564

Show Answer

Correct Answer : [D] 564

Que 8: निम्नलिखित में से कौन-सा सही है? 6*4*9*15

[A] ×,=,-

[B] ×,-,=

[C] =,×,-

[D] -,×,=

Show Answer

Correct Answer : [B] ×,-,=
Notes: 6×4-9=15

Que 9: यदि विगत परसों से एक दिन पहले का दिन शनिवार से तीन दिन आगे आने वाला दिन हो, तो आज कौन-सा दिन है ?

[A] बृहस्पतिवार

[B] शुक्रवार

[C] मंगलवार

[D] बुधवार

Show Answer

Correct Answer : [B] शुक्रवार

Que 10: निम्नलिखित में से कौन सी आकृति लेखन सामग्री, पेन्सिल तथा आलू के बीच के सम्बन्ध को दर्शाता है?

[A] ऐतिहासिक काल

[B] प्रागैतिहासिक काल

[C] उत्तर ऐतिहासिक काल

[D] आद्य ऐतिहासिक काल

Show Answer

Correct Answer : [D] आद्य ऐतिहासिक काल
Notes: दिए गए विकल्पों में विकल्प (d) लेखन साम्रगी पेन्सिल तथा आलू के सम्बन्ध को दर्शा रहा है क्योकि पेन्सिल साम्रगी के अन्तर्गत आती है तथा आलू खाद्य पदार्थ है।