निर्देश – ( प्रश्न 1-5 ) : अपठित पद्यांश के आधार पर निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
युद्ध, निरन्तर युद्ध विश्व है, 1
युद्धों की ही एक कहानी। 2
शान्ति । कहाँ है शान्ति ? 3
यहाँ तो नित रिपुओं से लड़ना 4
नित्य उलझना समरांगण में 5.
सीना ताने अड़ना है 6
भोले-भाले सीधे-सादे 7
नहीं यहाँ पर जीने पाते 8
जो लड़ते, आगे बढते हैं 9
वे ही जीवन-गाना गाते 10
नहीं मिली यह शान्त बैठने 11
को हमको अनमोल जवानी 12
युद्ध, निरन्तर युद्ध विश्व है 13
युद्धों की ही एक कहानी । 14
1. पद्यांश की भाषा है-
(A) प्रसादगुण युक्त
(B) शृंगारिकता युक्त
(C) माधुर्यगुण युक्त
(D) ओजगुण युक्त
Answer⇒【D】✔️
2. कवि के अनुसार इस युद्धरत दुनिया में जी नहीं पाते हैं-
(A) भोले-भाले व सीधे-सादे लोग
(B) चतुर एवं चालाक लोग
(C) साहसी व बहादुर लोग
(D) पूँजीपति व ताकतवर लोग
Answer⇒【A】✔️
3. ‘शान्ति कहाँ है’ में कवि का भाव है-
(A) क्रोध का
(B) श्रृंगार का
(C) विस्मय का
(D) वीप्सा का
Answer⇒【C】✔️
4. पद्यांश में सामासिक चिह्न युक्त चरण है-
(A) पहला व दूसरा
(B) पाँचवां व छठा
(C) सातवाँ व दसवां
(D) ग्यारहवां व बारहवां
Answer⇒【C】✔️
5. कवि विश्व को युद्धों की ही एक कहानी मानता है-
(A) क्योंकि इसमें युद्ध सतत रूप से चल रहे हैं
(B) व्यापार निरन्तर बढ़ता जा रहा है
(C) गाँधी जैसे लोग दुनिया में दुर्लभ हैं
(D) विचार संकीर्ण हो गए हैं
Answer⇒【A】✔️
6. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द ‘सफल’ का विलोम नहीं है ?
(A) उत्तीर्ण
(C) असफल
(B) विफल
(D) निष्फल
Answer⇒【A】✔️
7. ‘राम कृष्ण’ में कौन-सा समास है ?
(A) द्वन्द्व समास
(B) बहुब्रीहि समास.
(C) नञ् समास
(D) कर्मधारय समास
Answer⇒【A】✔️
8. विसर्ग संबंधी अशुद्धि को ध्यान में रखते हुए शुद्ध शब्द को बताइये ।
(A) अ + धो + पतन
(B) अधः + पतन
(C) अधो + पतन
(D) अ + धोः पतन
Answer⇒【B】✔️
9. निम्न वाक्य में लिंग हुए संबंधी संशोधन करते सही वाक्य को इंगित कीजिए ।
(A) वह बुद्धिमान स्त्री है
(B) वह बुद्धिमती स्त्री है
(C) वह बुद्धिमानी स्त्री है
(D) वह बुद्धिमाती स्त्री है
Answer⇒【B】✔️
10. ‘अन्तः + राष्ट्रीय’ शब्द में संधि निर्देश कीजिए।
(A) स्वर संधि
(B) विसर्ग संधि
(C) व्यंजन संधि
(D) दीर्घ संधि
Answer⇒【B】✔️
11. निम्नलिखित ध्वनियों में से बताइये कि कौन-सा वर्ण ओष्ठ्य नहीं है ?
(A) न
(B) प
(C) फ
(D) भ
Answer⇒【A】✔️
12. ‘ आये थे हरिभजन को ओटन लगे कपास’ निम्न लोकोक्ति का अर्थ बताइए ।
(A) हरिभजन से विमुख होना
(B) कपास ओटने लगना
(C) तुच्छ कार्य करना
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer⇒【D】✔️
13. निम्न मुहावरे का अर्थ बताइए । ‘ आस्तीन का साँप होना’
(A) विषाक्त होना
(B) चंचल होना
(C) विश्वासघाती होना
(D) मूर्खतापूर्ण कार्य करना
Answer⇒【C】✔️
14. ‘रसराज’ की संज्ञा दी गई है-
(A) करुण रस को
(B) शृंगार रस को
(C) शान्त रस को
(D) वीर रस को
Answer⇒【B】✔️
15. निम्न में से अशुद्ध बताइए ।
(A) सौन्दर्यता
(B) सौन्दर्य
(C) सुन्दरता
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer⇒【A】✔️
16. शुद्ध वर्तनी बताइए ।
(A) पैतृक
(B) पैतृक
(C) पैत्रक
(D) ये सभी
Answer⇒【B】✔️
17. उच्चारण स्थान की दृष्टि से ‘कवर्ग’ के सभी वर्ण क्या कहलाते हैं ?
(A) तालव्य
(B), कंठ्य
(C) मूर्धन्य
(D) दंत्य
Answer⇒【B】✔️
18. वर्तनी की शुद्धता को ध्यान में रखते हुए ‘आग’ शब्द के लिए प्रयुक्त शुद्ध हिन्दी शब्द कौन-सा है ?
(A) अनिल
(B) अनल
(C) आनल
(D) आनिल
Answer⇒【B】✔️
19. व्यंजनों में बताइये कि कौन सा वर्ण महाप्राण -p हैं ?
(A) क
(B) ख
(C) ग
(D) ड़
Answer⇒【B】✔️
20. निम्नलिखित में से वचन संबंधी संशोधन को दृष्टिगत रखते हुए सही वाक्य को इंगित कीजिए ।
(A) वह अनेक विद्या जानता है
(B) वह अनेकों विद्या जानता है
(C) वह अनेक विद्याएँ जानता है
(D) वह अनेकों विद्याएँ जानता है
Answer⇒【C】✔️